उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: रोडवेज बस ने टेंपो में मारी टक्कर, 3 की मौत, 5 घायल - सड़क हादसा

फर्रुखाबाद में रोडवेज बस ने टेंपो में टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घायलों का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है.

घटना के बारे में बताता घायल

By

Published : Apr 30, 2019, 3:42 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में रोडवेज बस की टेंपो से टक्कर हो गई. इसमें टेंपो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया. जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

घटना के बारे में बताता घायल

क्या है पूरा मामला

  • फर्रुखाबाद में रोडवेज बस की टेंपो से टक्कर हो गई.
  • टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • हादसे में पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए.
  • हादसे के बाद से बस चालक मौके से फरार है.

सूचना पर कोतवाली प्रभारी जसवंत सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज अजीत शर्मा और उपनिरीक्षक नरसिंह ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सीएससी कायमगंज में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टर अमरीश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. हादसे की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details