फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को हादसा हो गया. यहां गंगा नदी में नहाने के दौरान 3 दोस्त अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. बाहर रहे एक दोस्त की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों को बचाने का प्रयास किया लेकिन, सफलता नहीं मिली. गोताखोर तीनों के शव लेकर बाहर निकले. तीनों युवकों की मौत की जानकारी पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
जानकारी के अनुसार थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी अशरफ, उजैब, जोहेब अली और समीर मंगलवार की दोपहर गंगा नहाने भोजपुर घाट पर गए थे. गंगा नदी में नहाने के दौरान अशरफ, उजैब और जोहेब अली गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. दोस्तों को डूबता देख समीर ने गंगा नदी किनारे बने मंदिर के पास जाकर उसने दोस्तों के डूबने की बात बताई.