फर्रुखाबाद/आगरा:फर्रुखाबाद केनवाबगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात गांव बघौना भट्टा के पास बेकाबू ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार में सवार 2 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आगरा में इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
मोहम्मदाबाद सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि हादसा नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बघौना भट्टा के पास हुआ. ट्रैक्टर और कार की आमने-सामने टक्कर हाे गई. भिड़ंत इतनी जाेरदार थी कि ट्रैक्टर का इंजन दो हिस्सों में बंट गया. हादसे में कासगंज जनपद के थाना सोरों क्षेत्र के गांव मानपुर नगरिया निवासी कार चालक विनीत सक्सेना (45) पुत्र राज बाबू सक्सेना तथा बगल वाली सीट पर बैठे मोहम्मद इसरार (43) पुत्र इस्माइल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार की पीछे वाली सीट पर बैठे वीरेंद्र प्रताप सिंह (45) पुत्र शिवनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि ट्रॉली में बैठा मजदूर कालीचरण (25) पुत्र पप्पू निवासी नया गनीपुर थाना नवाबगंज जनपद फर्रुखाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया. नवाबगंज थानाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा ने सभी घायलों को आनन-फानन में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल फर्रुखाबाद में इलाज के लिए भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही हादसे की जानकारी मृतक युवकों के परिजनों को दे दी है.