फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के महलई गांव में एक किसान को तीन सांडों ने पटक-पटक कर मार डाला. सांडों के इस हमले ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. सांडों ने किसान के ऊपर उस समय हमला किया जब किसान अपने पर गया हुआ था.
बता दें कि जिले में साड़ों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आवारा जानवर खेतों व सड़कों पर घूम रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के महलई गांव में 65 वर्षीय सूबेदार राजपूत बघार नाले के किनारे खेत पर गए थे. उनके खेत में खड़ी आलू की फसल में सांड घुसे हुए थे. सूबेदार साड़ भगाने के लिए गए तो तीन सांड उन पर हमलावर हो गए. जब सूबेदार खेत में गिर गए तब भी सांड उन पर हमला करते रहे. पास के खेत में मौजूद ग्रामीणों की नजर पड़ी तो वह भाग कर मौके पर पहुंचे और वहां से सांडों को भगाया.