उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: चोरों के नाबालिग गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार - यूपी न्यूज

फतेहगढ़ पुलिस ने शनिवार को नाबालिग चोर गैंग का खुलासा करते हुए तीन नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, 8 मोबाइल, बर्तन, चोरी किए जाने वाले औजार बरामद हुए हैं.

नाबालिग गैंग से चोरी किया सामान बरामद

By

Published : Jul 6, 2019, 8:58 PM IST

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ पुलिस ने नाबालिग चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से सोने और चांदी की ज्वैलरी, 57 हजार की नकदी, लूट का मोबाइल, बर्तन समेत औजार बरामद किया गया है. वहीं चोरी का सामान खरीदने वाला ज्वैलर्स फरार चल रहा है. पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है. वहीं गैंग का सरगना भी नाबालिग बताया जा रहा है.

चोरी के नाबालिग गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला-

  • एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने शनिवार को मामले का खुलासा किया.
  • चोरी की घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम का गठन किया गया था.
  • मुखबिर की सूचना के आधार पर कबाड़ी समसुद्दीन की दुकान पर छापेमारी की गई.
  • पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे. घेराबंदी कर तीन नाबालिग चोरों को पकड़ लिया गया.
  • गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, 57 हजार की नकदी, 8 मोबाइल बरामद हुए हैं.
  • चोरी में प्रयोग किए जाने वाले औजार भी मिले हैं. सभी आरोपी फतेहगढ़ के रहने वाले हैं.
  • पुलिस ने तीनों को जुवेनाइल कोर्ट में पेशकर बाल सुधार गृह में रखने का अनुरोध किया है.

तीनों आरोपी दिन में कबाड़ बीनने का काम करते थे. इस दौरान वह बंद घरों में रेकी करते थे. इसके बाद रात में मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया करते थे.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details