फर्रुखाबाद: जिले की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गुरुवार को एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 10 किलो अवैध अफीम, 20 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल बरामद किए हैं. बरामद की गई अफीम (Opium recovered in Farrukhabad) की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
फर्रुखाबाद में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 1 महिला समेत 3 गिरफ्तार - मादक पदार्थ तस्कर
फर्रुखाबाद पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 किलो अफीम बरामद (Opium recovered in Farrukhabad) की है.
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के काली नदी पुल चौकी मदनपुर पर एसओजी टीम, सर्विलांस टीम और थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि 3 लोग अवैध अफीम लेकर जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार