फर्रुखाबाद:जिले में बीते दिनों राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव शेराखार को जाने वाले मार्ग पर महिला का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था. इस मामले का गुरुवार को पुलिस ने एक महिला सहित तीन को गिरफ्तार करते हुए खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार महिला ने भाई और पति से प्रेम प्रसंग के शक में ग्रीशा सिंह की हत्या की थी.
दरसल, 16 मई हरदोई के लोनार मनीपुर निवासी ग्रीशा सिंह पत्नी रनदीप सिंह का शव राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव शेराखार को जाने वाले मार्ग पर शव बरामद हुआ था. मृतका के चचिया ससुर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस लगातार घटना के अनावरण का प्रयास कर रही थी. गुरुवार को पुलिस ने थाना जहानगंज के न्यामतपुर ठाकुरान निवासी अभिषेक उर्फ गोलू, नीतू उर्फ पूजा, दानमंडी निवासी गौरव तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार आरोपी महिला नीतू सिंह ने बताया कि 'उसके पति कृष्ण कुमार ने 10 वर्ष पूर्व उसे छोड़ दिया था. लिहाजा उसने राजकुमार निवासी कोलासोता से कोर्ट मैरिज कर ली थी. पति राजकुमार के मोबाइल पर अक्सर एक महिला का फोन और मैसेज आते थे. जब उसने पूछा तो पति ने बताया कि फोन करने वाली महिला ग्रीशा सिंह है. उसका मायका भी कोलासोता में है. लेकिन उसका विवाह हरदोई के लोनार मनीपुर में हुआ है. उसके पति की मौत हो गयी है. जिससे वह कभी-कभी उसके पास फोन कर लेती है. राजकुमार ने कहा कि वह उससे अब बात नही करता.'