सूबेदार के घर से चोरों ने पार किया 17 लाख का नकदी-जेवर
यूपी के फर्रुखाबाद में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है. जिले में बेखौफ चोरों ने सेना में तैनात सूबेदार के घर को निशाना बनाया. चोर घर से नकदी समेत 17 के जेवर उड़ा ले गए.
फर्रुखाबाद: जिले में फर्रुखाबाद पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. जिले मेंभाई दूज की रात एक ओर जहां पुलिस जुए के अड्डों की तलाश में फिरती रही, वहीं चोरों ने घरों को खंगाल दिया. ताजा मामला मोहम्मदाबाद क्षेत्र का सामने आया है, जहां एक सुबेदार के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने घर के अंदर घुसकर करीब 17 लाख रुपये की नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिए.
जानें पूरा मामला
जिले के थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव करमचंदपुर निवासी लखपत सिंह सेना में सूबेदार हैं. इस वक्त वह दिल्ली में तैनात हैं. उनका परिवार फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर चौरासी में रहता है. सोमवार की रात उनका परिवार गांव चला गया था. इसी दौरान रात में बदमाशों ने उनके घर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए. बदमाश घर से नकदी व जेवर चोरी कर ले गए. सुबह जब लखपत सिंह के पुत्र रानू परमार गांव से लौटे, तो घटना की जानकारी हुई.
उन्होंने बताया कि घर में मां देविका सिंह, पत्नी विनीता व उनकी बहन अलका रहते हैं. दिवाली पर मां और पत्नी गांव चले गए थे. सोमवार को भाई दूज पर वह और बहन अलका भी गांव चली गई. रात में बदमाशों ने घर में रखे ढाई लाख रुपये नकद और करीब 15 लाख रुपये कीमत के सोने व चांदी के गहने चोरी कर ले गए.
घटना की सूचना फतेहगढ़ कोतवाली को दी गई. फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल व कर्नलगंज चौकी प्रभारी तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस की फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट जुटाए. डॉग स्क्वॉड ने भी पड़ताल की. डॉग स्क्वाड करीब डेढ़ सौ मीटर तक एक गली में दौड़ा और मंदिर के पास रुक गया. उसके बाद वहां से लौटा, लेकिन फिर भ्रमित हो गया. बदमाशों का कोई पता नहीं चला.
लोगों का कहना है दिवाली के बाद पुलिस का गश्त बिल्कुल बंद हो गया है. चोरों को न पुलिस का डर है और न ही कानून का डर है. वहीं फर्रुखाबाद पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम ही साबित हो रही है.