उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस स्कूल में दिव्यांग बच्चों को शौच जाने में होती है परेशानी, जानिए क्या है वजह - ऑपरेशन कायाकल्प

फर्रुखाबाद के विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय नहीं है. स्कूल की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है.दिव्यांग बच्चे बच्चों का सहारा लेकर शौच करने के लिए जाते हैं.

Etv Bharat
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता देवी

By

Published : Aug 12, 2023, 10:18 PM IST

फर्रुखाबादःफतेहगढ़ मुख्यालय स्थित बीएसए कार्यालय से करीब 1 किलोमीटर की दूर और डीएम कार्यालय से करीब 500 मीटर की दूरी पर पर स्थित कंपोजिट कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रंग साजान में पढ़ने वाले दिव्यांगों का मुसीबत का सामना करना पड़ता है. इस स्कूल में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए अलग शौचालय नहीं बना है, जिसे उन्हें परेशानी का सामाना करना पड़ता है.

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुनीता देवी ने बताया कि 120 विद्यालय में बच्चे हैं. जिसमें सात दिव्यांग बच्चे हैं, लेकिन इनके लिए शौचालय नहीं है. कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद अभी तक किसी ने संज्ञान नहीं लिया है. सुनीता देवी ने बताया कि ऑपरेशन कायाकल्प के मानकों के अनुसार विद्यालय में लगभग सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. लेकिन, दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है. दिव्यांग दिव्यांग बच्चों को शौचालय जाने में दिक्कत होती है. दिव्यांग बच्चे दूसरे बच्चों का सहारा लेकर शौच करने के लिए जाते हैं.

उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में शुरू से ही शौचालय नहीं बना हैं. कायाकल्प के लिए लिए कहा गया था लेकिन अधिकारियों ने बनवाया नहीं. अधिकारी सिर्फ निरीक्षण करने विद्यालय में आते हैं और पोर्टल में शौचालय नहीं बनाया गया है यह लिखकर चले जाते है. विद्यालय में करीब 120 बच्चे हैं. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 75% के करीब रहती है. जिन बच्चों का पैसा पहुंच गया है, उन बच्चों ने ड्रेस बनवा लिए हैं. बच्चों को किताबें जैसे-जैसे आती जा रही है, वैसे-वैसे बच्चों को किताबें भी मिलती जा रही हैं. विद्यालय में बिजली की व्यवस्था तो ठीक है पर लाइट नहीं है और न ही पर्याप्त पंखे है.

इसे भी पढ़े-Operation Drishti: तीसरी 'आंख' से कानपुर शहर और देहात क्षेत्र की होगी निगरानी, अपराधियों की बढ़ेगी मुश्किल

वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी इंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस समस्या के बारे में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सूचना दी जा चुकी है. जल्द ही शौचालय बनवाया जाएगा. एक क्लास रूम में दो पंखे लगवाए जाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.


यह भी पढ़े-डिप्टी सीएम ने कहा-कलाकारों का पूरा सहयोग कर रही योगी सरकार, गिनाए यह काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details