फर्रुखाबादःयूपी के फर्रुखाबाद जिले में गाँव के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में आए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को नदी से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
अंतिम संस्कार में आये युवक की गंगा में डूबने से मौत
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गाँव के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में आए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को नदी से निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था धर्मेंद्र
कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगुरापुर निवासी धर्मेन्द्र पुत्र राधेश्याम के गांव में रहने वाले मूलचंद की मौत हो गई थी. इस पर धर्मेन्द्र शव का साथ अंतिम संस्कार करने के लिए श्रंगीरामपुर घाट आए थे. गंगा में नहाने के दौरान धर्मेन्द्र गहरे पानी में चले गए. इससे वह डूब गए और उनकी मौत हो गयी. धर्मेन्द्र के डूबने से कोहराम मच गया.
गोताखोरों ने निकाला शव
सूचना मिलने पर खुदागंज चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी मौके पर पंहुचे. उन्होंने गोताखोरों की मदद से धर्मेंद्र को बाहर निलवाया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. धर्मेंद्र अविवाहित था. उनकी मां प्रेमावती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. चौकी इंचार्ज ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.