उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंडप में फेरे लेते समय गिरा दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, बैरंग लौटी बारात - फर्रुखाबाद बारात लौटी

फर्रुखाबाद में फेरे लेते समय दूल्हा अचानक गिर पड़ा. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इंकार (The bride refused to marry) कर दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन कोई हल नहीं निकला.

फर्रुखाबाद में दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस भी पहुंच गई.
फर्रुखाबाद में दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस भी पहुंच गई.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 6:38 PM IST

फर्रुखाबाद में दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस भी पहुंच गई.

फर्रुखाबाद :कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में कन्नौज से आई बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा. हुआ यह कि छठे फेरे में दूल्हा गिर पड़ा. उसका कहना था कि पैर फिसलने से वह गिरा. जबकि कन्या पक्ष ने कहा कि दूल्हे को दौरा पड़ा. इसके बाद कन्या ने शादी करने से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों में काफी देर तक बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची लेकिन कन्या पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ.

कन्नौज से फतेहगढ़ आई थी बारात

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथी खाना निवासी अशोक बाथम की पुत्री रीना की शादी 23 नवंबर को थी. बारात कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गांधीनगर से आई. बारात आने के बाद घरातियों ने बारात का स्वागत सत्कार किया. द्वारचार किया गया. भोर में विवाह की रस्में शुरू हुईं. दूल्हे सचिन को बुलाया गया. रस्में संपन्न होने के बाद फेरे लिए जाने लगे. छठे फेरे में दूल्हा अचानक लड़खड़ाकर गिर गया.

दूल्हे के गिरने पर लड़की ने शादी करने से किया इंकार

छठे फेरे दूल्हे के गिरने के बाद कन्या ने शादी करने से इनकार कर दिया. कन्या मंडप से उठकर चली गई. बात फैल गई कि दूल्हे को दौरे पड़ते हैं. इसके बाद कन्या पक्ष ने शादी तोड़ दी. वर पक्ष का कहना था कि ऐसी कोई बाद नहीं है. दूल्हा फिसलने से गिरा है. आखिरकार दोनों पक्षों में बात नहीं बनी. दूल्हे पक्ष ने कहा कि कन्या पक्ष ने गहने रख लिए हैं, वे वापस किए जाएं. बात बढ़ी तो पुलिस को सूचना दी गई. काफी बातचीत के बाद भी रिश्ता नहीं जुड़ा. इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : घर में पड़े मिले प्रेमी युगल के शव, कल से दोनों थे लापता, प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला

यह भी पढ़ें : फर्रुखाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, मौके से तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details