फर्रुखाबाद :कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में कन्नौज से आई बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा. हुआ यह कि छठे फेरे में दूल्हा गिर पड़ा. उसका कहना था कि पैर फिसलने से वह गिरा. जबकि कन्या पक्ष ने कहा कि दूल्हे को दौरा पड़ा. इसके बाद कन्या ने शादी करने से इनकार कर दिया. दोनों पक्षों में काफी देर तक बातचीत हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद सूचना पर पुलिस भी पहुंची लेकिन कन्या पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ.
कन्नौज से फतेहगढ़ आई थी बारात
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हाथी खाना निवासी अशोक बाथम की पुत्री रीना की शादी 23 नवंबर को थी. बारात कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गांधीनगर से आई. बारात आने के बाद घरातियों ने बारात का स्वागत सत्कार किया. द्वारचार किया गया. भोर में विवाह की रस्में शुरू हुईं. दूल्हे सचिन को बुलाया गया. रस्में संपन्न होने के बाद फेरे लिए जाने लगे. छठे फेरे में दूल्हा अचानक लड़खड़ाकर गिर गया.