उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: युवती ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - molestation in farrukhabad

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक युवती ने एक शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि खाना खिलाने के बहाने ले जाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी युवक के साथियों ने छेड़छाड़ की. जान से मारने की धमकी भी दी है.

युवती ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
युवती ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Jul 27, 2020, 12:00 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में एक युवती ने एक शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि खाना खिलाने के बहाने ले जाकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही आरोपी युवक के साथियों ने छेड़छाड़ की. वहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है.

शहर कोतवाली क्षेत्र की निवासी युवती का आरोप है कि मोहल्ला चोबदारान निवासी लड़के से उसकी फोन पर बात होती थी. 16 जुलाई की देर शाम आरोपी ने होटल पर खाना खिलाने के बहाने से युवती को बुलाया. पीड़िता उसके साथ बाइक पर बैठकर जसमई दरवाजा गई. थोड़ी दूर चलकर युवक ने बाइक तेजगति से चलाकर पेट्रोल पंप के आगे ले जाकर मेरे साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

इसके बाद आरोपी युवक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. आरोप है कि युवती के शोर मचाने पर तीन-चार दोस्त आ गए, उन्होंने छेड़छाड़ कर मारपीट की. इसके बाद युवक शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. किसी तरह युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी.

युवती के अनुसार, बदनामी के डर से उसने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी, लेकिन मां के समझाने पर उसने मऊदरवाजा थाने में आरोपी युवक व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ दुष्कर्म व छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. वारदात के बारे में थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि घटना संदिग्ध है. मामले की जांच की जा रही है. पहले भी युवती इस तरह के आरोप लगा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details