फर्रुखाबादः जिले में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में विवाह के बंधन में बंधी सुहागिन कुछ घंटे में ही काल के गाल में चली गयी. कार पेड़ से टकराने से नवविवाहिता की मौत हो गयी. उसके पति सहित कई अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
हादसे के बाद एकत्रित हुए परिजन. देवर से की थी शादी कायमगंज के शिवाला भवन गंगादरवाजा के गायत्री धाम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था. इसमें 34 जोड़ों की शादी कराई गई थी. इसमें किरन की भी शादी हुई थी. किरन के पति फतेहगढ़ के नया नगला महरूपुर सहजू निवासी दीपू जाटव की मौत बीते दिनों हो गयी थी. उसकी 27 वर्षीय पत्नी किरन और एक 5 वर्षीय पुत्र लकी था. परिजनों की सहमती से किरन की फिर से शादी करने की योजना परिजनों ने बनाई. थी इसके बाद किरन के देवर 29 वर्षीय प्रदीप जाटव के साथ उसका विवाह तय हुआ. घर में खुशियों का माहौल था. कायमगंज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में प्रदीप और किरन ने एक दूजे का हाथ थाम लिया.
यह भी पढ़ेंःफर्रुखाबाद में एक डेयरीकर्मी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
पेड़ से टकराई कार
कहते हैं कि होनी को कोई टाल नहीं सकता. विवाह सम्पन्न करने के बाद प्रदीप और किरन नए जीवन का सपना देखते हुए घर लौट रहे थे. थाना मऊदरवाजा और शमसाबाद सीमा पर कायमगंज मार्ग पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई. हादसे में नवविवाहित किरन, उसके पति प्रदीप, रिश्तेदार 25 वर्षीय प्रियंका और उसका पति नीरज जाटव निवासी मुबारकपुर छिबरामऊ कन्नौज, परिवारी 40 वर्षीय सतीश, उनकी 36 वर्षीय पत्नी सीमा देवी, फतेहगढ़ के हुसैनपुर नौखंडा निवासी 45 वर्षीय सुरेश चन्द्र पुत्र लाल सहाय बुरी तरह जख्मी हो गए. भीषण हादसे में कार के भी परखच्चे उड़ गए. सभी घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. लोहिया अस्पताल में डॉ. राजकिशोर ने किरन को मृत घोषित कर दिया. अन्य की हालत नाजुक है.