उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सवारियों से भरी टेंपो में कार ने मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत और 5 घायल - सीएससी नवाबगंज के डॉक्टर वैभव यादव

नवाबगंज थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी एक टेंपो में कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

नवाबगंज
नवाबगंज

By

Published : Apr 17, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 10:32 PM IST

फर्रुखाबाद/आगरा: जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरी टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसकी वजह से टेंपो की सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार एक टेंपो फर्रुखाबाद के कायमगंज से 6 सवारियां लेकर जा रही थी. इसी दौरान नवाबगंज थाना क्षेत्र के मंझना मार्ग पर बगार पुल के पास एक तेज रफ्तार कार ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर के बाद टेंपो पलट गया. इस हादसे में टेंपो में सवार सभी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए सीएससी नवाबगंज में भर्ती कराया. यहां चिकत्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल 4 लोगोंं को इलाज के लिए फर्रुखाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इसके अलावा एक युवक को प्राथमिक इलाज के बाद घर वापस भेज दिया गया. सीएससी नवाबगंज के डॉक्टर वैभव यादव ने बताया कि इस हादसे में एक युवक की मृत्यु हुई है. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने बताया कि मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.



यह भी पढ़ें- Nagar Nikay Chunav: गोरखपुर के महापौर प्रत्याशी बोले- सीएम योगी लड़ रहे चुनाव, मैं तो सिर्फ प्रत्याशी

यह भी पढ़ें- प्रबंधन के रवैए से त्रस्त रोडवेजकर्मी, सुनवाई न होने का लगाया आरोप, जानिए क्या बोले जिम्मेदार

Last Updated : Apr 17, 2023, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details