उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाचा के घर में रखे अवैध तमंचे से खेल रही थी किशोरी, गोली लगने से मौत - लखमीपुर गांव में चली गोली

फर्रुखाबाद में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थियों में गोली लगने से मौत हो गई है. किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक तमंचे से खेलने के दौरान किशोरी को गोली लगी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 4, 2022, 8:55 PM IST

फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

बता दें कि मामला कमालगंज थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव का है. यहां के निवासी अशोक कुमार की बेटी 15 वर्षीय रचना की सोमवार की बीती रात सीने में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक किशोरी के परिजनों ने बताया कि रचना करीब 8 बजे घर से खाना खाकर अपने चाचा राजीव के घर सोने चली गई. राजीव अपनी पत्नी मीरा के साथ ससुराल तिर्वा गए थे. रात में अचानक रचना के सीने में तमंचे से लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी देते हुए सीओ रविंद्र नाथ राय

घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीओ रविंद्र नाथ राय ने बताया कि किशोरी के चाचा बबलू के घर में रखे अवैध तमंचे से खेलते समय गोली किशोरी को गोली लगी है. बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-आपत्तिजनक हालत में सास ने देखा तो बहू ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details