फर्रुखाबाद: कमालगंज थाना क्षेत्र में बीते सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से किशोरी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
बता दें कि मामला कमालगंज थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव का है. यहां के निवासी अशोक कुमार की बेटी 15 वर्षीय रचना की सोमवार की बीती रात सीने में गोली लगने से मौत हो गई. मृतक किशोरी के परिजनों ने बताया कि रचना करीब 8 बजे घर से खाना खाकर अपने चाचा राजीव के घर सोने चली गई. राजीव अपनी पत्नी मीरा के साथ ससुराल तिर्वा गए थे. रात में अचानक रचना के सीने में तमंचे से लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.