फर्रुखाबाद: जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मौधा गांव में मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक किशोरी के बहन की नजर जब कमरे में लटकते उसके शव पर पड़ी तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई.
मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने की खुदकुशी - फर्रुखाबाद न्यूज
फर्रुखाबाद में मां की डांट से क्षुब्ध एक किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मौधा गांव की है.
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मौधा गांव निवासी प्रमोद कुमार बाथम की 15 वर्षीय पुत्री दुर्गा को उसकी मां ममता ने किसी बात पर डांट दिया था. इसके बाद ममता अपने पति प्रमोद बाथम के साथ किसी काम से मोहम्मदाबाद चली गई. उधर, मां की डांट से नाराज दुर्गा ने माता-पिता के जाने के बाद घर के अंदर कमरे में धन्नी से साड़ी बांध कर फंदा बनाया और उस पर लटक गई. काफी देर तक कमरे में जब कोई हलचल नहीं हुई तो छोटी बहन सोनम कमरे में गई तो उसने दुर्गा के शव को फंदे से लटका देखा. इसके बाद उसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए. सूचना मिलने के बाद घर पहुंचे पिता प्रमोद ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी.