फर्रुखाबादः जिले में परिषदीय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के बच्चों को फर्राटेदार अंग्रेजी सिखाने से पहले शिक्षकों को खुद भी अंग्रेजी सीखनी होगी. इसके लिए शिक्षक अपने स्मार्टफोन में स्पोकेन इंग्लिश कोर्स का एप डाउनलोड करेंगे. अंग्रेजी के एक्सपर्ट शिक्षकों को अंग्रेजी बोलना सिखाएगें. बेसिक शिक्षा विभाग ने अंग्रेजी माध्यम के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए यह कोर्स अनिवार्य किए जाने के आदेश बीएसए को दिए हैं.
ऑनलाइन अंग्रेजी का प्रशिक्षण लेंगे शिक्षक
सरकारी स्कूल के बच्चे भी कॉन्वेंट विद्यालय के बच्चों की तर्ज पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल सकें इसलिए बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी अंग्रेजी शिक्षकों को इंग्लिश स्पोकेन कोर्स कराए जाने का निर्णय लिया है. राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने बीएसए को पत्र भेजकर परिषदीय विद्यालय में नियुक्ति अंग्रेजी नियुक्त अंग्रेजी शिक्षकों को स्पोकेन इंग्लिश कोर्स के माध्यम से ऑनलाइन अंग्रेजी का प्रशिक्षण लेने के आदेश दिए हैं.