फर्रुखाबाद: जिले में पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की वार्षिक आख्या (सीआर) कॉर्पोरेट की तर्ज पर लिखी जाएगी. इसके लिए शिक्षक पहले खुद अपना मूल्यांकन करेंगे और इसके बाद दो स्तर पर उनके उच्चाधिकारी उन्हें अंक देंगे. शिक्षकों को 15 अप्रैल तक मानव संपदा पोर्टल पर स्वयं मूल्यांकन करना होगा और फिर बीईओ 15 मई तक उनका मूल्यांकन दाखिल करेंगे. जिला बेसिक शिक्षाधिकारी 31 मई तक वार्षिक आख्या अंतिम रूप से जमा करेंगे.
शिक्षकों की उपस्थिति प्रतिशत के आधार पर मिलेगें अंक
इस बार शिक्षकों को अपनी वार्षिक आख्या ऑनलाइन प्रस्तुत करनी होगी. इसके तहत उन्हें कायाकल्प के तहत स्कूलों में 14 पैरामीटर के कार्यों, दीक्षा पोर्टल का उपयोग, लर्निंग आउटकम की अंतिम परीक्षा में अध्यापक द्वारा पढ़ाए गए विषय का ग्रेट, एसएमसी की बैठक, छात्रों के द्वारा मूल्यांकन पुस्तकालय का प्रयोग आदि मांगों को प्रस्तुत करना होगा.
शिक्षक स्वयं भरेंगे ऑनलाइन वार्षिक आख्या
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की वार्षिक आख्या (सीआर) कॉरपोरेट की तर्ज पर लिखी जाएगी. शिक्षकों को 15 अप्रैल तक मानव संपदा पोर्टल पर स्वयं मूल्यांकन करना होगा.
इसके लिए उन्हें अंक भी मिलेंगे. मसलन, कायाकल्प के 14 पैरामीटर पूरे करने पर 10 अंक, शिक्षकों की 80 फीसदी उपस्थिति पर 10 और 60 फीसदी उपस्थिति पर 5 अंक मिलेंगे. इसकी के तहत अन्य बिंदुओं पर भी सूचना दिए जाने पर अंक निर्धारित हैं.
15 अप्रैल तक मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक सूचना देंगे और 15 मई तक संबंधित ब्लाक के बीईओ उनका मूल्यांकन करेंगे. इसके बाद बीएसए 31 मई तक वार्षिक आख्या की अंतिम रिपोर्ट शासन को भेज देंगे. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि महानिदेशक बेसिक शिक्षा के वार्षिक आख्या ऑनलाइन प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं. इस संबंध में बीईओ के माध्यम से सभी शिक्षकों को अवगत कराया जा रहा है.