उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में में होगी ट्रूनॉट मशीन से टीबी की जांच - farukkhabad news

यूपी के फर्रुखाबाद में मल्टी ड्रग रेजिस्टेट एमडीआर टीबी की जांच और आसान हो गई है. दरअसल, जिले में अब सीएचसी में ट्रूनॉट मशीन से टीबी की जांच होगी. शासन ने जांच में आसानी करने के लिए जनपद को 6 ट्रूनॉट मशीन उपलब्ध करा दी हैं.

फर्रुखाबाद में में होगी ट्रूनॉट मशीन से टीबी की जांच
फर्रुखाबाद में में होगी ट्रूनॉट मशीन से टीबी की जांच

By

Published : Mar 12, 2021, 1:07 PM IST

फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में अब सीएचसी में ट्रूनाट मशीन से टीबी की जांच होगी. मल्टी ड्रग रेजिस्टेट एमडीआर टीबी की जांच और आसान हो गई है. शासन ने फर्रुखाबाद जनपद में कुछ और ट्रूनॉट मशीन उपलब्ध करा दी हैं. उक्त मशीनों को 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वितरित कर दी गई हैं. मशीन आने से अब जांच को सैंपल मुख्यालय पर नहीं भेजे जाएंगे. इससे विभाग को काफी सहूलियत मिलेगी.


दरअसल, अभी तक क्षय रोग विभाग के पास मात्र एक सीवीनेट मशीन है. इस मशीन से ही जिले भर के सैंपल की जांच की जाती थी. अब तत्काल टीबी की जांच की सुविधा ब्लॉक की में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कर दी गई है. शासन ने जांच में आसानी करने के लिए जनपद को 6 ट्रूनाट मशीन उपलब्ध करा दी हैं.

इन मशीनों से एमडीआर टीबी की जांच होगी. रिपोर्ट आते ही तत्काल संबंधित मरीज को इलाज शुरू किया जाएगा. इन मशीनों को कायमगंज. शमशाबाद, कमालगंज, मोहम्मदाबाद, राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सिविल अस्पताल लिंजी गंज को वितरित कर दी गई हैं. जहां एक बार सीवीनेट मशीन से 4 सैंपल की जांच हो जाती है. वही ट्रूनाट से एक बार में 2 सैंपल की जांच हो सकेगी.

हालांकि, अभी वरोन और नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में यह सुविधा नहीं मिल सकेगी. बता दें, कोरोनावायरस दौरान एक ट्रूनाट मशीन क्षय रोग विभाग को मिली थी. उसे कोविड के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल को दे दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details