उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

700 करोड़ की वसूली नहीं करने पर अधिकारियों को निलंबन की चेतावनी

फर्रुखाबाद में बिजली विभाग का करीब 700 करोड़ रुपये बिल बकाया चल रहा है. मुख्य अभियंता ने कम वसूली वाले सभी उपखंड अधिकारियों और अवर अभियंताओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. इसके साथ ही स्थिति में सुधार न होने पर निलंबन की चेतावनी दी है.

फर्रुखाबाद बिजली विभाग
फर्रुखाबाद बिजली विभाग

By

Published : Apr 7, 2021, 11:10 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में कम वसूली पर एसडीओ और जेई को निलंबन की चेतावनी मिली है. फर्रुखाबाद शहर क्षेत्र में बिजली विभाग का करीब 700 करोड़ रुपये बिल बकाया चल रहा है. इसके चलते विभाग ने एक मुश्त योजना चलाकर सभी एसडीओ और जेई को वसूली के आदेश दिए थे. खराब प्रगति पर मुख्य अभियंता को वसूली के लिए खुद ही मोर्चा संभालना पड़ा. पिछले 2 दिनों से वह यहां डेरा जमाए हुए हैं. मुख्य अभियंता ने कम वसूली वाले सभी उपखंड अधिकारियों और अवर अभियंताओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. इसके साथ ही स्थिति में सुधार न होने पर निलंबन की चेतावनी दी है.

फर्रुखाबाद बिजली विभाग
पढ़ें- पुलिसकर्मियों को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, किया लहूलुहान

जानें पूरा मामला
मुख्य अभियंता आरएन सिंह रविवार को ही जनपद में आ गए थे. तब से वह लगातार ग्रामीण खंड फर्रुखाबाद नगरी क्षेत्र में भ्रमण कर वसूली कैंपों का जायजा लेते रहे. कमियां मिलने पर विद्युत कर्मियों को सुधार करने की चेतावनी दी. दो दिन की कवायद के बाद फर्रुखाबाद जनपद की वसूली मंडल में दूसरे स्थान पर दर्ज की गई है.

मुख्य अभियंता ने अधिशासी अभियंता नगरी कार्यालय में एसडीओ जितेंद्र सिंह शरद प्रताप, रामप्रवेश के अलावा अवर अभियंता के साथ बैठक की. सबसे खराब प्रगति होने पर आईटीआई उपकेंद्र पर तैनात जेई अमित शर्मा, जसमई उपकेंद्र पर तैनात रंजीत मौर्या, पांचाल घाट उपकेंद्र के अनिल अग्रहरि, कुटरा व भोलेपुर उपकेंद्र पर अवर अभियंता राकेश कुमार को फटकार लगाई. 3 दिन के अंदर सुधार न होने पर निलंबन की चेतावनी दी गई.


पढ़ें-फर्रुखाबाद: रमन्ना गुलजारबाग के जंगल में लगी आग

इसके अलावा मुख्य अभियंता ने कार्यालय का निरीक्षण किया. डिवीजन उपकेंद्र पर गंदगी देख मुख्य अभियंता का पारा चढ़ गया. यहां भी अवर अभियंता को फटकार लगाकर सुधार की चेतावनी दी गई है. इस दौरान अधिशासी अभियंता राजबहादुर यादव भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details