फर्रुखाबाद:जिले को सूरज प्रताप सिंह ने एक बार फिर से गौरवान्वित होने का मौका दिया है. उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बन मां-बाप के साथ ही पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. इसके चलते सूरज के परिजनों सहित पूरे इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है. बेटा सूरज जब घर आया तो परिजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही बधाई देने वालों का तांता लग गया. इस दौरान ईटीवी भारत से लेफ्टिनेंट सूरज ने खास बातचीत की. कहा कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए. उससे उनका विकास तो हाता है. साथ ही उन्हें दुनियादारी की समझ आ जाती है.
लेफ्टिनेंट सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे पिता भी सेना में हैं. बचपन से ही उनको देखता था. मैं भी सोचता था कि मैं भी ऐसा करूंगा. इसके लिए उन्हें जीजान से मेहनत की. वहीं, यूथ को संदेश देते हुए बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ आज के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा ट्रेवल करना चाहिए. उससे उनका न केवल विकास होगा. बल्कि बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, क्योंकि इंडिया एक ऐसा कंट्री है, जहां पर हर 20 किलोमीटर पर आपकी लैंग्वेज चेंज हो जाती है. आपका खान-पान, बोलने का तरीका, कल्चर रहने का तरीका आदि बहुत कुछ चेंज हो जाता है.
यह भी पढ़ें-बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने की सभी धर्मों से शांति की अपील