फर्रुखाबाद: जिले में कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम लखनपुर में 33 हजार वोल्टेज लाइन में फाल्ट हो गया, जिससे निकली चिंगारी गन्ने और गेहूं के खेत में आग लग गई. आग से पांच बीघा में खड़ा गन्ना और एक बीघा खेत के गेहूं जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड बीच रास्ते से ही वापस लौट गई. वहीं, कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया. वहीं, ग्रामीणों ने समरसेबल चलाकर और मिट्टी व पानी डालकर आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक गन्ना और गेहूं जल कर राख हो चुका था.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लखनपुर में हाई वोल्टेज लाइन में फाल्ट हो गया. जिससे किसान सुभाष चंद्र के गन्ने के खेत में आग लग गई. लपटें इतनी तेजी से फैली की देखते ही देखते पांच बीघा गन्ना खेत में आग फैल गई. मौके पर पहुंची ग्रामीणों ने फायर ब्रिगड की टीम को बुलाया. लेकिन वह खेतों तक नहीं आए और बीच रास्ते से ही वापस लौट गए. वहीं, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर पास के खेत में लगी गेहूं की फसल को भी चपेट में ले लिया.