उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: एसओ ने थाने में की फायरिंग, जानिए क्यों - farrukhabad police

जिले के राजेपुर थाने में एसओ ने पार्टी का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने फोन पर किसी से बात करते हुए अपनी सर्विस रिवाल्वर से अचानक फायर कर दिया, जिससे थाने में अफरा-तफरी मच गई. वहीं पुलिस प्रशासन इस घटना को दबाने में जुट गया है.

फर्रुखाबाद में एसओ ने की फर्जी फायरिंग

By

Published : Jun 27, 2019, 9:28 AM IST

फर्रुखाबाद: राजेपुर थाने में एसओ ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया. इससे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना पाकर एसपी, एएसपी समेत सीओ मौके पर पहुंच गए. वहीं मामले को दबाने के प्रयास में आलाधिकारियों ने आनन-फानन में एसओ को तत्काल छुट्टी पर भेज दिया है.

फर्रुखाबाद में एसओ ने की फायरिंग.

जाने पूरा मामला

  • राजेपुर थाना स्थित एसओ प्रदीप कुमार के आवास पर बुधवार रात करीब 8 बजे क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ पार्टी का आयोजन किया गया था.
  • यह पार्टी थाने में चल रही थी. इसी बीच एसओ ने मोबाइल पर बात करने के दौरान गुस्से में आकर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारने का प्रयास किया.
  • यह देख पार्टी में मौजूद एक शख्स ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गए.
  • थाना परिसर में गोली चलने की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया.
  • मौके पर पुलिसकर्मियों ने आकर एसओ को संभालते हुए पार्टी में मौजूद लोगों को थाने से सुरक्षित बाहर निकाल दिया.
  • वहीं आलाधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई. सूचना पाकर एसपी डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एएसपी त्रिभुवन सिंह, अमृतपुर सीओ सुरेंद्र तिवारी मौके पर पहुंच गए.
  • एसओ प्रदीप कुमार की हालत को देख एसपी ने मामले को दबाने के लिए उन्हें तत्काल छुट्टी पर भेज दिया.
  • एसपी का दावा है कि एसओ प्रदीप कुमार को कोई चोट नहीं आई है, जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसओ को सिर और हाथ में मामूली चोटें भी आई हैं.

राजेपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी एक मामले में पत्रकार को धमकी देने पर तत्कालीन एसपी संतोष कुमार मिश्र ने उन पर जांच बैठा दी थी. हालांकि बाद में उन्होंने समझौता कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details