उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में दारोगा की मौत, पुलिस अधिकारियों ने जताया शोक - फर्रुखाबाद सड़क हादसा

फर्रुखाबाद में बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से दारोगा प्रभु दयाल घायल हो गए, जिन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया. यहां डॉक्टरों ने दारोगा को मृत घोषित कर दिया. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

सड़क हादसे में दारोगा की मौत
सड़क हादसे में दारोगा की मौत

By

Published : Feb 24, 2021, 10:27 PM IST

फर्रुखाबाद :जिले में नगला सुधन दुल्लामई मोड़ के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में फतेहपुर के अरोधर कलरबापुर निवासी बाइक सवार दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.


जनपद फतेहपुर के अरोधर कलरबापुर निवासी दारोगा प्रभु दयाल (48 वर्ष) बाइक से सामान लेकर जा रहे थे. तभी नगला सुधन दुल्लामई मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायल दारोगा को सीएचसी मोहम्मदाबाद पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. यहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अरिदमन सिंह ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस ने उनके परिजनों को दी.

4 माह पहले थाना मेरापुर में हुई थी तैनाती

परिजनों के मुताबिक, दारोगा प्रभुदयाल डायल 100 में तैनात थे. समयावधि पूरी होने पर उन्हें 9 नवंबर 2021 को मेरापुर में तैनात किया गया था. जुलाई 2021 में प्रभुदयाल रिटायर होने वाले थे. इसके लिए उन्हें नोटिस भी मिल चुका था. मेरापुर थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र कुमार ने बताया, 'घटना की जांच की जा रही है. वाहन का पता नहीं चल सका है. मुकदमा दर्ज किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें-तालाब में तैरता मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप

पुलिस अधिकारियों ने दी शोक सलामी

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर दारोगा को शोक सलामी दी गई. पुलिस अधिकारियों ने पुष्प अर्पण और मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details