फर्रुखाबाद: प्रदेश में आपराधिक वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, गुरुवार रात से लापता एक छात्र का शव छोटा बंगशपुरा के एक कुएं से बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं छात्र के साथ कुकर्म के बाद हत्या करने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस कई पहलुओं से इस हत्याकांड की जांच कर रही है.
आठ वर्षीय किशोर की हत्या
- सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव में आठ वर्षीय छात्र गुरुवार को घर से अचानक गायब हो गया.
- परिजनों ने आसपास लापता बच्चे की तलाश की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लग सका.
- परिजनों ने पुलिस में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
- पुलिस ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
- शुक्रवार को कुछ लोगों ने बड़ा बंगशपुरा में एक अमरूद के बाग में बच्चे के चप्पल पड़ी देखी, इसके बाद उसकी हत्या की आशंका जताई गई.