उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: तेज रफ्तार वाहन ने छात्र को रौंदा, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम - यूपी पुलिस

शादी समारोह में शामिल होने आ रहे छात्र की हुसैनगंज गुमटी के पास फर्रुखाबाद-कानपुर मुख्यमार्ग पर वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने मुख्यमार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. साथ ही लोग क्षेत्रीय विधायक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

तेज रफ्तार वाहन ने छात्र को रौंदा.

By

Published : Jun 14, 2019, 9:36 AM IST

फर्रुखाबाद: हुसैनगंज गुमटी के पास फर्रुखाबाद-कानपुर मुख्य मार्ग पर वाहन से टक्कर लगने से एक छात्र की मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने मुख्य मार्ग पर शव रखकर घंटों जाम लगा दिया. पुलिस के समझाने पर भी जाम नहीं खोला गया. गुस्साए लोग क्षेत्रीय विधायक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

सड़क हादसे में छात्र की मौत.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • मामला हुसैनगंज गुमटी के पास फर्रुखाबाद-कानपुर मुख्य मार्ग पर का है.
  • मेरापुर थाना क्षेत्र के देवसनी गांव निवासी कप्तान सिंह की पत्नी विनीता देवी पुत्र अर्जुन के साथ कमालगंज थाना क्षेत्र के हुसैनगंज में भाई के शादी में शामिल होने के लिए आई थीं.
  • हुसैनगंज गुमटी के पास टेंपो से उतरकर विनीता चालक को पैसे देने लगी.
  • इसके बाद सड़क पार करते समय अर्जुन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.
  • इसके बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया.
  • स्थानीय लोग घायल को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • गुस्साए लोगों ने कानपुर-फर्रुखाबाद मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया.
  • करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद बघार चौकी पुलिस मौके पर पहुंची.
  • पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन क्षेत्रीय विधायक को मौके पर बुलाने की मांग पर डटे रहे.
  • इसके बाद सीओ ने परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया, जिसके बाद जाम खुला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details