फर्रुखाबाद: जिले में स्कूल के नल में बिजली के करंट से छात्र की मौत होने पर कोहराम मच गया. अमन थाना कंपिल के गांव कादरदादपुर सराय निवासी 12 वर्षीय अमन प्रजापति पुत्र रिंकू प्रजापति स्कूल में मौजूद था. वो ग्राम रायपुर खास में स्थित पुतली बेगम विद्यालय की कक्षा छह का छात्र था. रोज की तरह बुधवार को वह स्कूल पढ़ने गया था. पढ़ते समय जब उसको प्यास लगी तो वो स्कूल में लगे सबमर्सिबल के नल से पानी पीने लगा. उसी समय समर में लगे नल में करंट उतर आया और उसकी चपेट मे आते ही वो बेहोश हो गया.
विद्यालय के शिक्षकों ने फोन से उसके परिवार के लोगों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजन अचेत अवस्था में पड़े अमन को कायमगज नगर के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. विपिन सिंह ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
सरकारी अस्पताल के फार्मासिस्ट कृष्ण मूर्ति वर्मा ने मेमो कोतवाली भिजवाया. मेमो के आधार पर कस्बा चौकी से दरोगा अभय सिंह, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. परिवार के लोगों ने बताया कि अमन के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.