फर्रुखाबाद: राजस्थान के कोटा में रह कर पढ़ाई करने वाले जिले के 76 विद्यार्थियों को तीन बसों द्वारा वापस लाया गया. सभी को फतेहगढ़ स्थित नगर पालिका के आश्रय स्थल में रोका गया. छात्रों के लिए यहां चाय-नाश्ता कराया व खाने का इंतजाम भी किया गया. इसके बाद सभी विद्यार्थियों की लोहिया अस्पताल की पैथालॉजिस्ट ने ब्लड सैंपल लिया.
कोटा से फर्रुखाबाद पहुंचे 76 छात्र, होम क्वारंटाइन के आदेश
लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा में फंसे फर्रुखाबाद के छात्रों को बस द्वारा लाया गया. 76 छात्र-छात्राओं का ब्लड सैंपल जांच के लिए लिया गया साथ ही इन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन का आदेश दिया गया है.
कोटा से फर्रुखाबाद पहुंचे 76 छात्र
छात्रों का कोविड-19 रैपिड टेस्ट किट से ब्लड का सैंपल लिया गया. जिसमें सभी विद्यार्थी स्वस्थ पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर इन सभी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है.
डीएम मानवेंद्र सिंह ने फतेहगढ़ स्थित शेल्टर होम पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की. डीएम ने छात्रों के अभिभावकों से भी बात की. डीएम ने घर पहुंचकर 14 दिन तक होम क्वारंटाइन की नसीहत भी छात्रों को दी.