उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता की हत्या - वैश्य एकता परिषद की हत्या

यूपी के फर्रुखाबाद में वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं.

etv bharat
सतीश चन्द्र गुप्ता.

By

Published : Sep 30, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:38 AM IST

फर्रुखाबाद: जिला में वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष की हत्या कर दी गई है. हत्या की खबर के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची है. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मृतक ने चंद दिनों पहले ही एसपी से शिकायत कर अपने साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की थी.

मामले की जानकारी देते एसपी.

जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारायण दास निवासी सतीश चन्द्र गुप्ता वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष थे. वह यहां अपने भतीजे भाजयुमो के जिला मंत्री अंकित गुप्ता के पास रह रहे थे. मंगलवार देर शाम उनका शव घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.

मृतक के भतीजे अंकित ने बताया कि उसकी मां रजनी और बहन लक्ष्मी कायमगंज मौसा संजय गुप्ता के घर बीते मंगलवार को गई थीं. घटना के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद का शक जाहिर किया जा रहा है. हत्या कैसे हुई है, इसका कारण पता नहीं चला है. मृतक के चेहरे पर कई चोटों के निशान हैं. सतीश चन्द्र ने एसपी से मिलकर हत्या की आशंका जाहिर की थी.

2017 में भी सतीश चन्द्र को मारी गई थी गोली
बीती 6 जुलाई 2017 को प्रॉपर्टी के विवाद में सतीश को पेट में गोली मारी गई थी. मकान को लेकर सतीश का भाई संजय उर्फ़ संजू से विवाद चल रहा है. इस मामले में सतेन्द्र गुप्ता नें कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details