फर्रुखाबाद: जिला में वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष की हत्या कर दी गई है. हत्या की खबर के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची है. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि मृतक ने चंद दिनों पहले ही एसपी से शिकायत कर अपने साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की थी.
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारायण दास निवासी सतीश चन्द्र गुप्ता वैश्य एकता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष थे. वह यहां अपने भतीजे भाजयुमो के जिला मंत्री अंकित गुप्ता के पास रह रहे थे. मंगलवार देर शाम उनका शव घर के बाहर खून से लथपथ पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे.