उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजयुमो का नारा, नौजवानों के साथ अबकी बार 350 के पार - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

फर्रुखाबाद पहुंचने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

भाजयुमो प्रदेश प्रांशु दत्त द्विवेदी.
भाजयुमो प्रदेश प्रांशु दत्त द्विवेदी.

By

Published : Jul 11, 2021, 10:36 PM IST

फर्रुखाबादःभारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का अपने गृह जनपद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बारिश के दौरान शहर के कादरी गेट चौराहे पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर बड़ी धूधमाम से प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.

भाजयुमो प्रदेश प्रांशु दत्त द्विवेदी.

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि पार्टी की नीति और नीयत को जन जन तक पहुंचाने का समय आ गया है. पार्टी उच्चाधिकारियों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन पूरी टीम के साथ करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नौजवानों के साथ लेकर अबकी बार 350 के पार का नारा लेकर हम चुनावी मैदान में जायेंगे.उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जिस प्रकार से काम कर रहे हैं, उससे पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह है. हर व्यक्ति प्रसन्न हैं, सारे अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि इसी बात से प्रसन्न होकर पूरे प्रदेश की जनता हाथों हाथ लेने वाली है.

इसे भी पढ़ें-जनसंख्या नीति पर बोले सलमान खुर्शीद-पहले मंत्री दें अपने वैध और अवैध बच्चों की जानकारी



जनसंख्या नीति प्रस्ताव पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस नीति के लिए हम जन जागरण करेंगे. नौजवानों को बताएंगे देश के जो संसाधन है, आबादी के साथ धीरे-धीरे कम पड़ने लगे हैं. विरोधी पार्टियों के ब्लॉक प्रमुख चुनाव में गुंडई के आरोपों पर कहा कि विरोधी पार्टियां खुद इन क्षेत्रों में गुंडई करते हैं. उनको इस संबंध में बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है. अगर ऐसा कुछ होता है तो योगी जरूर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि आने विधानसभा चुनाव में नौजवान दिन-रात मेहनत करके 350 से अधिक सीटें लाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details