फर्रुखाबादःभारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का अपने गृह जनपद पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. बारिश के दौरान शहर के कादरी गेट चौराहे पर रविवार को कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर बड़ी धूधमाम से प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि पार्टी की नीति और नीयत को जन जन तक पहुंचाने का समय आ गया है. पार्टी उच्चाधिकारियों ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन पूरी टीम के साथ करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नौजवानों के साथ लेकर अबकी बार 350 के पार का नारा लेकर हम चुनावी मैदान में जायेंगे.उन्होंने कहा कि मोदी और योगी जिस प्रकार से काम कर रहे हैं, उससे पूरे प्रदेश में जबरदस्त उत्साह है. हर व्यक्ति प्रसन्न हैं, सारे अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि इसी बात से प्रसन्न होकर पूरे प्रदेश की जनता हाथों हाथ लेने वाली है.