फर्रुखाबाद:यूपी के फर्रुखाबाद में आगामी विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election 2022)को लेकर भाजपा खासा सक्रिय नजर आ रही है. यही कारण है कि जिले में भाजपा नेताओं की आवाजाही तेजी से बढ़ी है. साथ ही नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह यहां आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के विशेष कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. इसी दौरान कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी भी मौजूद थे, जिन्होंने अपने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
मंच पर भाजपा के चारों विधायक के साथ-साथ जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं, युवाओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी ने सपा पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कि एक समय था कि लोग कहते थे कि राम मंदिर बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे. आप लोगों ने केंद्र और राज्य में हमारी सरकार बनाई. राम मंदिर का निर्णय भी हो गया. यह सब आप के वोट के बदौलत ही हुआ है.