उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में खड़े हनुमानजी का बदला स्वरूप, घुटनों के बल बैठे बजरंगी के दर्शन को उमड़े भक्त

फर्रुखाबाद में खड़े हनुमानजी स्वरूप बदलने का दावा किया जा रहा है. हनुमानजी की प्रतिमा के दर्शन को भक्त उमड़ रहे हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 21, 2023, 4:34 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में साहबगंज चौराहे पर स्थित एतिहासिक प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान बजरंगबली की प्रतिमा का स्वरूप बदलने का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यहां पहले प्रतिमा खड़ी अवस्था में थी, अब यह प्रतिमा घुटनों के बल बैठी हुई है. भक्त इसे चमत्कार बता रहे हैं. यहां दूर-दराज से भक्त हनुमानजी के दर्शन को पहुंच रहे हैं.

फर्रुखाबाद में हनुमानजी के दर्शन को उमड़े भक्त.

मंदिर के पुजारी ने बताया कि पीपल के पेड़ के नीचे बने प्राचीन मंदिर में करीब 25 साल पहले बजरंग बली की प्रतिमा की स्थापना की गई थी. उस वक्त बजरंग बली के दोनों पैर खड़ी अवस्था में थे. हाल में ही मंदिर में दर्शन करने आये एक भक्त की नजर जब बजरंग बली की मूर्ति पर पड़ी तो वह चकित रह गए. भक्त ने देखा 25 साल तक भगवान् बजरंगवली की मूर्ति के पैर की जो दिशा थी वह अचानक बदल गई. बजरंग बली अब घुटने टेक कर बैठ गए हैं. इस चमत्कार की खबर जैसे ही लोगों में फैली मंदिर में सैकड़ों भक्तों का तांता लग गया.

पुजारी बताते हैं यहां पर दर्शन के लिए रोजाना सैकड़ों भक्तों की भीड़ जुटती है. मंदिर में रोजाना साफ सफाई की जाती है और हनुमान जी को लाल बंदन का सिंदूर का लेप चढ़ाया जाता है. मंदिर में दूर-दराज से भक्त दर्शन को उमड़ रहे हैं. स्थानीय निवासी सनी ने बताया कि वह नियमित बाबा के दर्शन को आते हैं. जबसे छोटा था तबसे यह मंदिर देख रहा हूं. यह चमत्कार अब देखने को मिला है. यहां सच्चे मन से मांगी जाने वाली हर मुराद पूरी होती है.

(डिस्केलमर: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और दावों पर आधारित है. ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



ये भी पढ़ेंः शारदा नहर में आईं 2 डॉल्फिन, वन विभाग और TSA की टीम ने किया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details