फर्रुखाबादः जिले में साहबगंज चौराहे पर स्थित एतिहासिक प्राचीन मंदिर में स्थापित भगवान बजरंगबली की प्रतिमा का स्वरूप बदलने का दावा किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यहां पहले प्रतिमा खड़ी अवस्था में थी, अब यह प्रतिमा घुटनों के बल बैठी हुई है. भक्त इसे चमत्कार बता रहे हैं. यहां दूर-दराज से भक्त हनुमानजी के दर्शन को पहुंच रहे हैं.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि पीपल के पेड़ के नीचे बने प्राचीन मंदिर में करीब 25 साल पहले बजरंग बली की प्रतिमा की स्थापना की गई थी. उस वक्त बजरंग बली के दोनों पैर खड़ी अवस्था में थे. हाल में ही मंदिर में दर्शन करने आये एक भक्त की नजर जब बजरंग बली की मूर्ति पर पड़ी तो वह चकित रह गए. भक्त ने देखा 25 साल तक भगवान् बजरंगवली की मूर्ति के पैर की जो दिशा थी वह अचानक बदल गई. बजरंग बली अब घुटने टेक कर बैठ गए हैं. इस चमत्कार की खबर जैसे ही लोगों में फैली मंदिर में सैकड़ों भक्तों का तांता लग गया.