उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण के चलते खेल निदेशालय रोकी कोच की रिन्यूअल प्रक्रिया - district sports officer karmaveer singh

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते खेल निदेशालय ने फर्रुखाबाद के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में तैनात कोच के रिन्यूअल पर रोक लगा दी है. स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आउटडोर और इंडोर खेलों के अभ्यास के लिए लगभग 350 खिलाड़ी पंजीकृत हैं.

कोरोना संक्रमण के चलते खेल निदेशालय ने रिन्यूअल पर लगाया रोक
कोरोना संक्रमण के चलते खेल निदेशालय ने रिन्यूअल पर लगाया रोक

By

Published : Apr 19, 2021, 12:46 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के चलते खेल निदेशालय ने स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में तैनात कोच के रिन्यूअल पर रोक लगा दी है. आशंका है कि, कोरोना का संक्रमण अगर ऐसे ही बढ़ता रहा तो विभाग स्टेडिमय में खिलाड़ियों के अभ्यास पर भी रोक लगा सकता है. स्वर्गीय ब्रह्मदत्त स्टेडियम में करीब एक साल खिलाड़ी बिना कोच के प्रशिक्षण ले रहे हैं. उम्मीद थी कि खेल निदेशालय अप्रैल के अंत में कोच का रिन्यूअल कर देगा. लेकिन, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते खेल निदेशालय ने रिन्यूअल प्रक्रिया पर रोक लगा दी है.

इंडोर खेलों के अभ्यास के लिए 350 खिलाड़ी पंजीकृत

स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में आउटडोर और इंडोर खेलों के अभ्यास के लिए लगभग 350 खिलाड़ी पंजीकृत हैं. लेकिन, स्टेडियम में कुश्ती के लिए सिर्फ एक स्थाई कोच कर्मवीर सिंह की तैनाती है. इसके अलावा संविदा पर वेट लिफ्टिंग के लिए सवेंद्र, बॉक्सिंग के लिए सहवर अली खान, हॉकी के लिए मोहम्मद अनवर, एथलेटिक के लिए गौरव पाराशर खेल प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त थे. 31 मार्च 2020 को इन सभी कोच का रिन्यूअल होना था. लेकिन, इससे पहले ही लॉकडाउन लगने से इनका रिन्यूअल रुक गया. कोरोना की रफ्तार थमने के बाद खेल निदेशालय ने अप्रैल 2021 में रिन्यूअल के निर्देश दिए थे. जिसकी प्रक्रिया चल रही थी.

जिला क्रीड़ा अधिकारी ने दी जानकारी

इसी बीच कोरोना कि दूसरी लहर से हालत फिर बिगड़ गए और प्रक्रिया स्थगित कर दी गई. प्रशिक्षकों का रिन्यूअल न होने के चलते करीब 1 साल से खिलाड़ी बिना कोच के स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं. वहीं जब जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि कोरोना के चलते कोचों के रिन्यूअल की प्रक्रिया खेल निदेशालय से रोक दी गई है.

इसे भी पढ़ें-प्रवासी मजदूरों का छलका दर्द, 5 दिनों से चल रहे पैदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details