फर्रुखाबादःजिले में रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने के लिए धक्का-मुक्की हो गई. अखिलेश यादव पहले कंपिल क्षेत्र में दर्शन के लिए गए थे. उसके बाद फतेहगढ़ निरीक्षण भवन पहुंचे. यहां तमाम सपा कार्यकर्ता उसने मिलने के लिए निरीक्षण भवन के बाहर एकत्रित हो गए. पुलिस ने भीड़ को बमुश्किल पीछे किया. बाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से भेंट की.
निरीक्षण भवन के बाहर फोर्स
पूर्व मुख्यमंत्री के आने से पहले ही निरीक्षण भवन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई थी. इसके बाद जैसे ही अखिलेश का काफिला निरीक्षण भवन में दाखिल हुआ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निरीक्षण भवन के भीतर दाखिल हो गए. इसके बाद अखिलेश कार से उतरे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. सुरक्षा कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गेस्ट हाउस में भीतर लाया गया.