उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव से मिलने को सपाइयों ने गेस्ट हॉउस घेरा, पुलिस से धक्का-मुक्की - फर्रुखाबाद के निरीक्षण भवन पहुंचे अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के जिले फर्रुखाबाद में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी. बाद में अखिलेश यादव ने सबसे मुलाकात की.

सपाइयों ने गेस्ट हॉउस घेरा
सपाइयों ने गेस्ट हॉउस घेरा

By

Published : Jan 25, 2021, 10:50 AM IST

फर्रुखाबादःजिले में रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलने के लिए धक्का-मुक्की हो गई. अखिलेश यादव पहले कंपिल क्षेत्र में दर्शन के लिए गए थे. उसके बाद फतेहगढ़ निरीक्षण भवन पहुंचे. यहां तमाम सपा कार्यकर्ता उसने मिलने के लिए निरीक्षण भवन के बाहर एकत्रित हो गए. पुलिस ने भीड़ को बमुश्किल पीछे किया. बाद में उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से भेंट की.

सपाइयों ने गेस्ट हॉउस घेरा

निरीक्षण भवन के बाहर फोर्स
पूर्व मुख्यमंत्री के आने से पहले ही निरीक्षण भवन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स लगा दी गई थी. इसके बाद जैसे ही अखिलेश का काफिला निरीक्षण भवन में दाखिल हुआ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निरीक्षण भवन के भीतर दाखिल हो गए. इसके बाद अखिलेश कार से उतरे तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. सुरक्षा कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गेस्ट हाउस में भीतर लाया गया.

सुरक्षाकर्मियों से धक्का-मुक्की
अखिलेश से मिलने के लिए उत्सुक कार्यकर्ता भीतर घुसने का प्रयास करने लगे. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से धक्का-मुक्की भी की. बाद में किसी तरह उन्हें पीछे किया गया. बाद में सुप्रीमो ने सबसे पहले महिलाओं और 60 वर्ष से अधिक उम्र के कार्यकर्ताओं को भीतर मुलाकात के लिए बुलाया. उसके बाद कार्यकर्ताओं से लाइन बनाकर भेंट की.

इनसे भेंट
सपा अध्यक्ष से गेस्ट हॉउस में सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, पूर्व जिला महासचिव, मंदीप यादव, निवर्तमान महानगर अध्यक्ष विजय यादव, सचिन सिंह यादव, जितेन्द्र यादव सिरोली, सुबोध यादव, पुष्पेन्द्र यादव आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भेंट की, लेकिन अखिलेश पूरे कार्यक्रम में मीडिया से दूरी बनाए रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details