फर्रुखाबाद :जिले में आगामी निकाय चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशियों के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल रविवार को शहर में पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की. कहा कि सूबे में सपा के पक्ष में बेहतर माहौल है, ऐसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा.
मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा की साइकिल निकाय चुनाव में फर्राटा भरेगी. उन्होंने बताया कि यूपी में निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के पक्ष में लहर चल रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में समाजवादी पार्टी की साइकिल तेजी से दौड़ी है. उन्होंने कहा कि यूपी के कई जिलों का दौरा किया है. सपा की साइकिल नें सभी को पछाड़ दिया है.