ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद पहुंचे सपा नेता राजपाल कश्यप, बीजेपी पर लगाया ये बड़ा आरोप - former minister of state

फर्रुखाबाद जिले में सपा की पिछड़ा वर्ग सम्मेलन एवं सामाजिक न्याय यात्रा में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री डॉ. राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी हिंदुत्व और हिन्दू-मुसलमान की बात करती है, लेकिन क्या आप सभी को पता कि अधिकतर बीजेपी नेताओं के दामाद मुस्लिम ही हैं.

पूर्व राज्यमंत्री डॉ. राजपाल कश्यप
पूर्व राज्यमंत्री डॉ. राजपाल कश्यप
author img

By

Published : Sep 18, 2021, 9:08 AM IST

फर्रुखाबाद: जिले में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यमंत्री डॉ. राजपाल कश्यप पिछड़ा वर्ग सम्मेलन एवं सामाजिक न्याय यात्रा के साथ मोहम्मदाबाद के मुरहास स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे. उन्होंने इस दौरान बीजेपी को ही निशाने पर लेते हुए खूब तंज कसा. उन्होंने कहा कि बीजेपी हिन्दू मुसलमान की बात करती है जबकि हकीकत यह है कि अधिकतर बीजेपी नेताओं के दामाद मुस्लिम है.


उन्होंने कहा कि पिछड़ों को सपा में सम्मान मिला है, इससे पहले पिछड़े चारपाई पर नहीं बैठ पाते थे. योगी सरकार पिछड़ों के हितों पर डाका डाल रही है. उन्हें विभाजित करने का और उन्हें तोडने का कुचक्र रच रही है. उन्होंने कहा कि पिछड़ों के साथ ही ब्राह्मणों का भी बीजेपी उत्पीड़न कर रही है.

फर्रुखाबाद पहुंचे सपा नेता राजपाल कश्यप

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्यमंत्री नें कहा कि आज कल गौर कर रहा हूं कहीं भी पिछड़ों का बेटा कलेक्टर नहीं दिख रहा है. उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का भी जिक्र किया, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी भगवान राम के चंदे में भी भ्रष्टाचार कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय यात्रा को रोंकने का प्रयास कर रही है, लेकिन यह यात्रा बीजेपी की अंतिम यात्रा निकाल देगी.

विशिष्ट अतिथि समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि अब युवाओं को लामबंद होनें की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि विकास यादव ने कहा कि युवा यह मान लें कि प्रदेश की 403 सीटों पर खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही चुनाव लड़ रहे हैं. यदि यह मान लिया तो अखिलेश यादव को कोई दोबारा यूपी का सीएम बनने से नही रोंक सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details