उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: प्रशासन की अनदेखी से दो जगहों से ब्लॉक प्रमुख बने सपा नेता - फर्रुखाबाद ब्लॉक

मामला नवाबगंज क्षेत्र का है, जहां ब्लॉक प्रमुख का चुनाव हुए तीन साल से अधिक का समय हो गया है. वहीं संख्या 42 देवरा महसाना और क्षेत्र संख्या 48 दोनों जगहों से आज भी अमित कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य बने हुए हैं.

दो जगहों से ब्लॉक प्रमुख बने सपा नेता

By

Published : Jul 5, 2019, 9:01 PM IST

फर्रुखाबादः नवाबगंज क्षेत्र संख्या 42 देवरा महसाना और क्षेत्र संख्या 48 दोनों जगह से सपा नेता अमित कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं. नियमों के अनुसार अगर कोई नामांकन पत्र में गलत जानकारी देता है तो आयोग उसकी दोनों जगह से सदस्यता निरस्त कर सकता है.

दो जगहों से ब्लॉक प्रमुख बने सपा नेता.

क्या है पूरा मामलाः

  • अमित कुमार ने दो जगह से पर्चा भरा था और इन दोनों स्थानों पर नामांकन के दौरान अलग-अलग जानकारी दी थी.
  • उन्होंने 3 साल बाद भी दोनों में से किसी एक क्षेत्र से इस्तीफा नहीं दिया.
  • हालांकि यह जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भी सार्वजनिक है.
  • इस मामले में खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत के पास भी कोई जवाब नहीं है.

यह गंभीर प्रकरण है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी
-अमित त्यागी, जिला पंचायती राज अधिकारी

एक व्यक्ति दो जगह से पद पर है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. यदि प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे तो उच्च अधिकारियों तक इस मुद्दे को उजागर किया जाएगा.
-रामवीर शुक्ल, भाजपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details