फर्रुखाबाद :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर भू-माफिया पर कहर ढा रहा है. इससे जिले में भू-माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. कायमगंज के उप जिलाधिकारी गौरव शुक्ल एवं तहसीलदार पुलिस बल कई बुलडोजरों के साथ थाना कंपिल की ग्राम पंचायत पट्टी मदारी पहुंचे. वहां के तालाब की भूमि पर कपिल टाउन एरिया के चेयरमैन उदय पाल सिंह यादव ने लाखों की लागत से अवैध रूप से गेस्ट हाउस बनवाया था.
बुलडोजर की तोड़फोड़ देखने के लिए काफी भीड़ लग गई. गरीब तबके के लोगों ने भू-माफिया के गेस्ट हाउस को ढहाये जाने पर खुशी जाहिर की है. सपा नेता उदय पाल सिंह यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफी करीबी थे. उदय पाल पर अवैध निर्माण के साथ टाउन एरिया में विकास कार्य की आड़ में लाखों का गोलमाल करने का आरोप लगाया गया था. शिकायत करने पर आरोप सही पाए गए गए थे.