फर्रुखाबाद:जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ले में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक 55 वर्षीय महिला ने कलयुगी बेटे पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ फतेहगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
फतेहगढ़ थाना क्षेत्र निवासी महिला के पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है. उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें से तीन बच्चे बाहर रहते हैं. तीसरा बेटा आरोपी और उसका छोटा भाई मां के साथ रहते हैं. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती रविवार देर रात वह अपने कमरे में सो रही थी, तभी रात में करीब साढ़े ग्यारह बजे उसका बेटा उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया.
आस-पास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना
जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की. इस दौरान पीड़िता ने चीखकर मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसका मुंह बंद कर दिया. इसके बाद सोमवार सुबह महिला ने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी. आसपास के लोगों ने 112 नबंर पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-बागपत में बोले सत्यपाल मलिक, राज्यपालों के पास कोई काम नहीं होता, पीते हैं....
जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने बेटे पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
-मन्नी लाल गौड़, सीओ सिटी