फर्रुखाबाद: लॉकडाउन के चलते सरकार, जिला प्रशासन समेत पुलिस विभाग जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहा है. वहीं सड़क पर घूमने वाले बेसहारा जानवर और पक्षियों का हाल बहुत बुरा है, जो इस वक्त भोजन की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं. ऐसे में जिले के सुबोध चौरसिया, दिपांशु अपनी टीम के साथ इन बेसहारा जानवरों को खाना उपलब्ध कराकर सच्चे कोरोना वारियर्स होने के साथ मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं.
फर्रुखाबादः सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा जानवरों को कराया भोजन - जानवरों को कराया भोजन
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. लोग अपने-अपने घरों पर ही समय बिता रहे हैं. इससे न केवल आम नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि सड़कों पर बेसहारा घूमने वाले जानवर भी भूख-प्यास से परेशान हैं. ऐसे में जानवरों से प्यार करने वाले लोग बड़ी पहल करते हुए उन्हें खाना-पानी देने की व्यवस्था कर रहे हैं.
जानवरों से हमदर्दी रखने वाले राहुल जैन ने बताया कि वह लोग लॉकडाउन के पहले दिन से ही जरूरतमंद लोगों और जानवरों को खाना खिला रहे हैं. यह लोग अपने स्तर पर भोजन आदि एकत्रित करके जानवरों को खाना खिलाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में इस वक्त जा रहे हैं. साथ ही जानवरों की रक्षा के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि जल्द से जल्द दुख की यह घड़ी खत्म हो.
इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज