उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Social Worker in Farrukhabad : विदेशों में नौकर छोड़कर समाजसेवक बना MBA पास युवक, ये है पूरी कहानी - Social worker Aman Awasthi

फर्रुखाबाद जिले में एमबीए पास युवक ने समाजसेवी शुरू की है. युवक इससे पहले विदेशों में नौकर कर चुका है. आइए जानते हैं युवक के समाजसेवी बनने के पीछे कारण..

etv bharat
समाजसेवक अमन अवस्थी

By

Published : Jan 15, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Jan 15, 2023, 12:18 PM IST

विदेश में नौकरी छोड़कर बने समाजसेवक

फर्रुखाबादः जिले में एमबीए पास युवक ने विदेश में लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर समाज सेवा करने की ठान ली है. युवक का कहना है कि पीएम मोदी प्रेरणा स्तंभ हैं. हजारों लाखों युवा प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आज सार्वजनिक जीवन में आ रहे हैं. निरंतर गरीबों की सेवा, समाज की सेवा और अपने देश को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प ले रहे हैं.

जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र के गुसरा गांव निवासी एमबीए पास युवक अमन अवस्थी ने बताया कि '2015 में एचआर से पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया था. उससे पहले बीएससी भी किया है. उन्होंने बताया भारत में मैंने राजस्थान, गुजरात, आसाम, आंध्रप्रदेश, मुंबई आदि जगहों पर कई कंपनियों में काम कर चुके हैं. विदेश में ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, सऊदी अरब, दुबई, इंडोनेशिया में भी कई कंपनियों में काम किया है, जहां पर उन्हें 1 लाख 20 रुपये हर महीने मिलते थे.

साथ ही बताया कि 'मेरे पिता रामजी अवस्थी किसान हैं और माताजी हाउस वाइफ हैं. मेरी पत्नी वर्तमान में प्रधान हैं. तीन बहने हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि मुझे यह प्रेरणा प्रधानमंत्री से मिली है. वह एक ऐसे तबके से गरीब परिवार से आए. हमारी भी पारिवारिक पृष्ठभूमि है कोई खानदानी रईस नहीं हैं. हम भी एक साधारण किसान परिवार से जन्मे व्यक्ति हैं. हम लोगों के वह प्रेरणा के स्तंभ है. हम जैसे हजारों लाखों युवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्गदर्शन में आज सार्वजनिक जीवन में आ रहे हैं. निरंतर गरीबों की सेवा समाज की सेवा और अपने देश की को ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प ले रहे हैं'.

युवक अमन अवस्थी ने बताया कि 'माता-पिता आशीर्वाद और सहयोग से यह काम करने में मुझे सफलता मिल रही है. हर वर्ष सर्दियों में गरीबों को आस-पास के गांव में व अपने ग्राम गुसरापुर में कंबल बांटते हैं. बीमार लोगों को उचित समय पर इलाज दिलवाना व धन भी देते हैं. गरीब बेटियों की शादी में अनुदान देना जैसे कार्य देने का प्रयास रहता है. 2 वर्ष हो गए हैं नौकरी छोड़े अब लगातार समाज सेवा में अपना समय व्यतीत कर रहा हूं'.

उन्होंने बताया कि 'मेरे पिताजी के पास 20 बीघा खेती है. मैं इतना बड़ा व्यक्ति नहीं हूं कि इतना धन इकट्ठा कर सकूं. इस काम में युवा साथियों के साथ-साथ भाई और बहनों की एक टीम है, जो कि मिलकर गरीबों की मदद गरीबों का सहारा बनते हैं. उन्होंने युवा साथियों को संदेश देते हुए बताया कि दृढ़ संकल्प और अच्छी नियत और अच्छी नीति से वह कार्य करें सफलता निश्चित ही मिलती है. अपने जीवन में कठिनाइयों के सामने मस्तक न झुकाएं, बल्कि कठिनाइयों का डटकर सामना करें. एक दिन निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी'.

Last Updated : Jan 15, 2023, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details