फर्रुखाबादःजनपद के थाना जहानगंज (Thana Jahanganj) पुलिस ने 24 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पुलिस ने दो और तस्करों को 20 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों ही आरोपियों का चालान कर दिया गया. दोनों ही घटनाओं का खुलासा सोमवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस लाइन सभागार में किया.
बता दें कि थानाध्यक्ष जहानगंज बलराज भाटी, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार, सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी व आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिवेदी आदि नें मुखबिर की सूचना पर काली नदी पुल के निकट से 25 हजार के ईनामी रनबोध उर्फ सैंक्की निवासी तोफापुर लाड़लू मोहाली पंजाब, परमजीत उर्फ पम्मी निवासी भगत सिंह नगर डेराबक्सी सास नगर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (SP Ashok Kumar Meena) नें पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर आयशर, 464 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 24 लाख 49 हजार 920 रुपये है. इसके अलावा दो मोबाइल व एक मोबाइल कीपैड वाला फोन भी बरामद किया है.