उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद के जरारी व नगला दाऊद गांव में फैला बुखार, 6 की मौत - 6 people died due to fever

फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज ब्लॉक के गांव जरारी में बुखार से 3 लोगों की मौत हो गई. सीएमओ डॉ. सतीश चंद्रा ने गांव का भ्रमण कर साफ-सफाई व छिड़काव करने के साथ-साथ ग्रामीणों की जांच कराकर दवा वितरण करने के निर्देश दिए हैं.

गांव में फैला बुखार
गांव में फैला बुखार

By

Published : Aug 25, 2021, 1:45 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में कमालगंज ब्लॉक के गांव जरारी में 3 लोगों की बुखार से मौत हो गई. वहीं नगला दाऊद गांव में भी 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दोनों गांव को मिलाकर करीब 200 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में हैं. सीएमओ डॉ. सतीश चंद्रा ने गांव का भ्रमण कर साफ-सफाई व छिड़काव करने के साथ-साथ ग्रामीणों की जांच कराकर दवा वितरण करने के निर्देश दिए हैं.

ग्रामीणों का हाल-चाल लेने जरारी गांव पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र व डिप्टी सीएमओ राजीव शाक्य ने गांव में गंदगी देख साफ-सफाई के निर्देश दिए. साथ ही बुखार आने पर लोगों को चिकित्सक से परामर्श लेकर दवाई लेने को कहा. उन्होंने कहा कि बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. ग्रामीण झोलाछाप पर भरोसा कर रहे हैं, यह गलत है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश चंद्र ने ग्रामीणों से गांव में स्वास्थ्य केंद्र की ओर से कैंप लगाए जाने की जानकारी की तो लोगों ने बताया कि गांव में कैंप लगाया गया था, जिससे लोगों ने जांच भी कराई है. प्रभारी चिकित्सा डॉ. सोमेश्वर ने बताया कि मंगलवार को यहां 45 मलेरिया, 5 डेंगू के मरीज मिले हैं. 140 लोगों को जुखाम-बुखार आदि की दवा वितरण की गई है.

इसे भी पढ़ें:-ऑक्सीजन न मिलने से प्रसूता की मौत, सदमे से पति बेहोश

बता दें कि करीब 1 सप्ताह पहले नगला दाऊद में बुखार से अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं. वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर जांच कर रही है, जिसमें डेंगू व मलेरिया की जांच की गई. साथ ही लोगों को दवाएं वितरित की गईं. करीब 50 से अधिक लोग इस बीमारी के चपेट में हैं. कई मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details