उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में 6 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि - coronavirus in up

फर्रुखाबाद में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8 पहुंच गई है.

lockdown in farrukhabad
फर्रुखाबाद में 6 नए कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप.

By

Published : May 12, 2020, 3:43 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. लैब से प्राप्त रिपोर्ट में एक साथ 6 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इस प्रकार जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8 पहुंच गई है. संक्रमित मरीजों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

एक साथ 6 कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन परेशान.

मुंबई से लौटे युवक के संपर्क में आए 3 लोग कोविड-19 से संक्रमित

दरअसल, 7 मई को मुंबई से लौटे संक्रमित मरीज के संपर्क में आए राजेपुर निवासी तीन लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि बजरिया और कमालगंज से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जैसे-जैसे प्रवासियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे संक्रमण का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.

अभी तक फर्रुखाबाद जनपद ग्रीन जोन में शामिल था, लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से आरेंज जोन में तब्दील हो गया है. जनपद में पहला कोरोना पॉजिटिव 9 मई को मिला था. इसके बाद 10 मई को दूसरा और 12 मई को एक साथ 6 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

6 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कन्नौज के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

मानवेंद्र सिंह,जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details