उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6 घरों में आग लगने से नकदी व घरेलू सामान जला - फर्रुखाबाद न्यूज

यूपी के फर्रुखाबाद जिले के 6 घरों में आग लगने से नकदी व घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग से 6 घरों को भारी नुकसान हुआ है. आग में दो बकरी व चार भैंसें भी गंभीर रूप से झुलस गईं. वहीं आग बुझाने के प्रयास में दो लोग भी झुलस गए.

6 घरों में आग लगने से नकदी व घरेलू सामान जला
6 घरों में आग लगने से नकदी व घरेलू सामान जला

By

Published : Apr 13, 2021, 3:30 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव सलेमपुर त्यौरी निवासी गोपाल सिंह की झोपड़ी में दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. देखते ही देखते इस आग से पड़ोसी अतुल कुमार, जयवीर सिंह, करन सिंह, हरिभान सिंह व फुलवारी लाल के घरों पर पड़े छप्परों में भी आग फैल गई. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी सामान जल चुका था.

6 घरों का सामान जलकर खाक

आग लगने के बाद घरों में रखे गैस सिलिडर आदि सामान निकालने के प्रयास में बलराम सिंह व दीवान सिंह झुलस गए. यूपी 112, थाना प्रभारी अंकुश कुमार राघव, हल्का इंचार्ज देवी प्रसाद गौतम व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.

इसे भी पढे़ं- बाबरी विध्वंस में फैसला सुनाने वाले जज बने उप लोकायुक्त, सपा और कांग्रेस ने साधा निशाना

आग लगने से गोपाल सिंह की झोपड़ी में रखा घरेलू सामान व अतुल कुमार के घर का सामान सहित एक भैंस, दो बकरी जल गई. जयवीर सिंह व हरिभान सिंह का घरेलू सामान, करन सिंह के छप्पर में रखे कपड़े व घरेलू सामान सहित एक भैंस व पास में बंधी गांव के ही निवासी ओमकार की दो भैंस व गांव के लोगों के लगे कंडे के ढेर व आलू के ढेर जलकर खाक हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details