उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के आरोपी कर्मचारी को निलंबित करने का दिया गया आदेश, जानें क्या है मामला - फर्रुखाबाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

फर्रुखाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने निलंबित कर दिया है. कर्मचारी पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज है.

कर्मचारी हुआ निलंबित
कर्मचारी हुआ निलंबित

By

Published : Apr 11, 2021, 1:45 PM IST

फर्रुखाबाद:जिला जेल में निरुद्ध रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया हैं. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने निलंबित कर दिया है. अपराधी मुकदमे में फंसे एक स्कूल के शिक्षामित्र की सेवा समाप्त करने के लिए ग्राम शिक्षा समिति को आदेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें:फर्रुखाबाद जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल फोन, केस दर्ज

केस हुआ था दर्ज

कोर्ट के आदेश पर बीएसए कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवशरण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी. इसके चलते उन्हें 14 से 17 मार्च तक जेल में निरुद्ध रहना पड़ा था. इसकी जानकारी होने पर बीएसए ने शिवशरण को निलंबित कर दिया है. खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज ने निर्देश दिए हैं कि वो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवशरण को निलंबित आदेश प्राप्त कराएं.

शिक्षामित्र की सेवा समाप्त करने के आदेश

अपराधिक मुकदमे में फंसे एक स्कूल के शिक्षामित्र की सेवा समाप्त करने के लिए ग्राम शिक्षा समिति को आदेश दिया गया. खंड शिक्षा अधिकारी वेगिस गोयल ने संविलियन विद्यालय गांव बिलहा की ग्राम शिक्षा समिति के सचिव को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षा मित्र मनीष कुमार 1 फरवरी से अनुपस्थित चल रहे हैं. वह 2 मार्च से हत्या की कोशिश के एक मुकदमे में जेल में निरुद्ध हैं. उनके इस कृत्य को शिक्षक और राजकीय सेवक की गरिमा के प्रतिकूल बताते हुए यह आदेश दिया गया है. नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा समाप्ति का प्रस्ताव 15 दिन में उनके पास चला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details