उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Farrukhabad Ramnagariya Mela: मेला श्री रामनगरिया में बंदियों के बनाए रामनामी दुपट्टे होंगे आकर्षण का केंद्र - फर्रुखाबाद मेला श्री रामनगरिया

फर्रुखाबाद जिला जेल में बंद बंदियों के हाथों से बने रामनामी दुपट्टे मेला श्री रामनगरिया की प्रदर्शनी में आकर्षण की केंद्र रहेंगे. यहीं नहीं इन दुपट्टों को अन्य जनपदों में भी बिक्री के लिए भेजा जाएगा.

रामनामी दुपट्टा
रामनामी दुपट्टा

By

Published : Jan 16, 2023, 7:28 AM IST

फर्रुखाबाद:जिले में जिन हाथों में बंदूक और तमंचे हुआ करते थे, जिला जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद उन हाथों को तराश रहे हैं. जिला जेल में बंदियों द्वारा ओडीओपी के अंतर्गत स्वरोजगार व स्वालंबन की भावना से तैयार किए गए रामनामी दुपट्टे को मेला श्री रामनगरिया की विकास प्रदर्शनी में बिक्री के लिए रखा जाएगा. साथ ही अन्य जनपदों में भी बिक्री के लिए भेजा जाएगा.

जिला जेल में बंदियों द्वारा ओडीओपी के तहत रामनामी पटका, गमछा और रामनामी चादर को तैयार किया गया है. इनको मेले में लगने वाली जिला प्रदर्शनी की दुकान संख्या 19 और 20 में बिक्री के लिए लगाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस 24 जनवरी के अवसर पर प्रदर्शनी का शुभारंभ होने पर जेल उत्पादन केंद्र से बिक्री आरंभ होगी.

जेल में निर्मित एलईडी बल्ब दो किस्म के 15 वॉट और 18 वॉट क्षमता के होंगे. छह माह की गारंटी वाले बल्ब 12 वॉट की कीमत 120 रुपये और 18 वॉट की कीमत 145 रुपये निर्धारित की गई है. इसी प्रकार से 12 माह के गारंटी वाले एलईडी बल्ब 15 वॉट की कीमत 150 रुपये होगी और 18 वॉट की कीमत 200 रुपये होगी.

महिला बंदियों द्वारा निर्मित कपड़े के बैग, चादर, कुशन और कंबल की भी बिक्री की जाएगी. बिक्री केंद्र पर जेल प्रशासन राम कुमार रहेंगे. जेलर अखिलेश कुमार, डिप्टी जेलर अखिलेश मिश्रा, शैलेश सोनकर, सरोज देवी और कृष्णा कुमारी मौजूद रहेंगी. महिला बंदियों के बेहतर उत्पाद यहां आकर्षण का केंद्र होंगे.

यह भी पढ़ें:Winter Vacation news:सोमवार से खुलेंगे कक्षा एक से आठ तक के स्कूल, ये होगा स्कूल खुलने का समय

ABOUT THE AUTHOR

...view details