फर्रुखाबाद:लाॅकडाउन के दौरान गुजरात में फंसे 1445 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन फर्रुखाबाद पहुंची. इस ट्रेन में फर्रुखाबाद के 290 यात्रियों के अलावा कई अन्य जनपदों के अप्रवासी मजदूर और उनका परिवार था. स्टेशन पर सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
गुजरात से आईश्रमिक स्पेशल ट्रेन
गुजरात से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को सुबह 10 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. स्टेशन पर बाहर से आए यात्रियों का एक-एक करके मेडिकल परीक्षण किया गया. डॉक्टरों की करीब 12 टीमें रेलवे स्टेशन पर मौजूद थीं. स्टेशन पर प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की थी.
रेलवे स्टेशन के बाहर सभी जिलों के लिए अलग-अलग रोडवेज बसें भी खड़ी थीं. उसी बस से लोगों को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की ओर से प्रवासियों को भोजन और पानी की बोतलें भी वितरित की गईं. वहीं 745 यात्री कासगंज रेलवे स्टेशन पर उतर गए. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में शाहजहांपुर, एटा, उन्नाव, पीलीभीत, मैनपुरी, हरदोई समेत कई जिलों के श्रमिक सवार थे.
दूसरे जनपदों के मजदूरों के संबंध में जिलाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. मजदूरों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने के लिए सरकारी बसों का इंतजाम किया गया है. इन श्रमिकों की जांच के बाद सरकारी बसों से रवाना किया गया.
मानवेंद्र सिंह, डीएम