फर्रुखाबादः गुरुवार को गुजरात में फंसे 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां पर ट्रेन को सैनिटाइज कर रवाना किया गया. इस दौरान स्टेशन पर प्रशासन ने चाक-चैबंद व्यवस्था कर रखी थी, ताकि कन्नौज जाने वाली इस ट्रेन से कोई भी यात्री प्लेटफार्म पर न उतर सके.
गुजरात के अहमदाबाद से साबरमती श्रमिक एक्सप्रेस बुधवार शात 7 बजे रवाना हुई थी. गुरुवार को ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. अहमदाबाद से कन्नौज के लिए चली स्पेशल ट्रेन को लगभग 12 मिनट तक फर्रुखाबाद स्टेशन पर रोका गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका.