उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात से मजदूरों को लेकर फर्रुखाबाद पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस

गुजरात से साबरमती श्रमिक एक्सप्रेस 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान यात्रियों ने खाना और पीने का पानी न मिलने की शिकायत की.

गुजरात से मजदूरों को लेकर फर्रुखाबाद पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस.
गुजरात से मजदूरों को लेकर फर्रुखाबाद पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस.

By

Published : May 8, 2020, 4:37 PM IST

फर्रुखाबादः गुरुवार को गुजरात में फंसे 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां पर ट्रेन को सैनिटाइज कर रवाना किया गया. इस दौरान स्टेशन पर प्रशासन ने चाक-चैबंद व्यवस्था कर रखी थी, ताकि कन्नौज जाने वाली इस ट्रेन से कोई भी यात्री प्लेटफार्म पर न उतर सके.

गुजरात के अहमदाबाद से साबरमती श्रमिक एक्सप्रेस बुधवार शात 7 बजे रवाना हुई थी. गुरुवार को ट्रेन फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची. अहमदाबाद से कन्नौज के लिए चली स्पेशल ट्रेन को लगभग 12 मिनट तक फर्रुखाबाद स्टेशन पर रोका गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया जा सका.

ट्रेन में सवार थे 1200 श्रमिक
स्पेशल ट्रेन में 1200 श्रमिक सवार थे, जिसमें फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कानपुर, हरदोई, औरैया, इटावा, फतेहपुर, उन्नाव समेत लंबी दूरी के जिलों के श्रमिक सवार थे.

रेलवे स्टेशन पर सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ पीएसी के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा. इन श्रमिकों को गृह जनपद भेजने के लिए कन्नौज डिपो से 45 बस और दस बसें हरदोई जिले से बुलाई गईं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details