उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी, 2 मजदूरों की मौत, कई घायल - rudraprayag narkota bridge under construction

रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है. यहां नरकोटा के पास ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. कई मजदूर घायल हो गए हैं.

etv bharat
ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी

By

Published : Jul 20, 2022, 3:16 PM IST

रुद्रप्रयाग:ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग के रुद्रप्रयाग से 6 किमी की दूरी पर नरकोटा के पास बन रहे निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट गई है. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है. छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अभी 6 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीम को शटरिंग में दबे हुए मजदूरों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने का वीडियो

64 करोड़ की लागत से बनना है पुल: ये पुल 64 करोड़ की लागत से बन रहा है. पुल का निर्माण ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत हो रहा है. आरसीसी कंपनी द्वारा पुल का निर्माण कराया जा रहा है. अभी पुल के लिए शटरिंग का कार्य चल रहा है. इसी दौरान आज से हादसा हो गया. फिलहाल आपदा प्रबंधन, पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम राहत बचाव कार्य में लगी हैं.

पढ़ें-खुलासा: आगरा जिला जेल की लाइब्रेरी से गैंगस्टर चलाता था फेसबुक, वीडियो कॉल पर होती थी बातें

पुल की शटरिंग गिरने की खबर से मचा हड़कंप: ऑल वेदर सड़क परियोजना के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने की खबर जैसे ही मिली रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसपी आयुष अग्रवाल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जिले की टॉप मशीनरी के साथ एसडीएम अर्पणा ढौंढियाल भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. हादसा सुबह नौ बजे के करीब हुआ.

निर्माण में 12 मजदूर लगे थे: रुद्रप्रयाग जिला जिला मुख्यालय से छह किमी दूरी पर ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल की शटरिंग पलट गई. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में 12 से ज्यादा मजदूर लगे हुए थे. इनमें आठ मजदूर शटरिंग के नीचे दब गये. घटना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया. रेस्क्यू के जरिये पहले छह मजदूरों को बाहर निकाला गया. इस दौरान दो मजदूर अंदर ही फंसे थे. इन्हें निकालने के लिए कटर मशीन का प्रयोग किया गया. लेकिन तब तक ये मजदूर दम तोड़ चुके थे.

बारिश और भूस्खलन से बढ़ी परेशानी: बता दें कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के नरकोटा में ऑल वेदर कार्य के तहत पुल का निर्माण किया जा रहा है. यह पुल डबल लेन के तहत बनाया जा रहा है, जिस पर 64 करोड़ की लागत खर्च की जानी है. ऑल वेदर रोड निर्माण के कार्य के बाद से राजमार्ग की स्थिति भी बेहद खराब हो गई है. जगह-जगह भूस्खलन होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. आज घटी घटना ने ऑल वेदर रोड परियोजना कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की पोल भी खोलकर रख दी है.

रो-रोकर बताई हादसे की कहानी:हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. इनमें से एक युवक 18 साल का था. उसके पिता ने रोते-रोते बताया कि वो उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के रहने वाले हैं. मजदूरी करके किसी तरह रोजी-रोटी का इंतजाम कर रहे थे. आज निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से उनका 18 साल का बेटा जान गंवा बैठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details